मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनआईए टीम की मोहाली में परमजीत सिंह पम्मा के घर दबिश

06:49 AM Aug 02, 2023 IST

राजीव तनेजा/हप्र
मोहाली, 1 अगस्त
केंद्र सरकार ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल विदेश में बैठे जिन 13 लोगों को आतंकवादी घोषित किया है, उनमें मोहाली के परमजीत सिंह पम्मा का नाम भी शामिल है। नेशनल जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को से इन आतंकवादियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया। टीम ने मंगलवार को परमजीत सिंह पम्मा के मोहाली स्थित मकान पर दबिश दी। घर पर पम्मा के पिता अमरीक सिंह व उसकी मां रतन कौर मौजूद थीं। सवा चार घंटे चले एनआइए के सर्च अभियान में घर के बाथरुम से कुछ गरम खयाली कागजात बरामद हुए।
एनआईए टीम सीआइओ डॉ. संजूकता पराशर सर्च वारंट के साथ यहां पहुंचे थे। पम्मा की मां के अनुसार टीम उनके फोन एनआईए ने अपने पास रख लिए थे और उनसे बेटे की जानकारी ली गई। एनआईए ने पम्मा के मां-बाप की एफडी कॉपी के डाक्यूमेंट के अलावा, पासपोर्ट व घर के किराएदारों के वेरीफिकेशन कागजात भी चेक किए। रतन कौर व अमरीक सिंह के मोबाइल से कुछ नंबर पर ट्रेस किए हैं। करीब दो ढाई घंटे की तलाशी व पूछताछ के बाद एनआइए की टीम सवा 10 बजे वापस दिल्ली रवाना हुई। एनआईए को परमजीत सिंह पम्मा के घर से उसके पिता अमरीक सिंह के हाथों लिखी जबर विरोधी एक्शन कमेटी की एक कापी बरामद हुई है, जोकि बाथरूम में छिपाई हुई थी। वहीं टीम के हाथ खालसा स्टेट आइडियोलॉजी का एक पमफ्लेट भी लगा है, उसे भी घर के बाथरूम में छिपाकर रखा गया था।

Advertisement

Advertisement