अमृतपाल के साले पर एनआईए ने दर्ज किया केस
गुरतेज प्यासा/ निस
संगरूर, 25 जून
कनाडा के ओटावा में गत 23 मार्च को भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साले अमरजोत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह हमला खालिस्तान समर्थकों की भीड़ ने किया था। एजेंसी ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हुए हमले के मामले में भी एक और एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में एनआईए ने आठ खालिस्तान समर्थकों- बाबा सरवन सिंह, अमनदीप सिंह विर्क, लखबीर सिंह, गुरशरणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, संदीप सिंह, गुरचरण सिंह खालसा, जसप्रीत सिंह लोवला और अज्ञात का नाम जोड़ा है।
गौर हो कि पंजाब पुलिस और केंद्र सरकार ने जब अमृतपाल सिंह की तलाश शुरू की थी, तो अमरजोत ने कनाडा में भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। इसी तरह के विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व बीते दिनों मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और लंदन स्थित आतंकी अवतार सिंह खांडा जैसे खालिस्तानी नेताओं द्वारा भी किया गया था।