For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एनआईए ने तमिलनाडु, केरल में कई जगह मारे छापे

09:50 PM Aug 14, 2021 IST
एनआईए ने तमिलनाडु  केरल में कई जगह मारे छापे
Advertisement

चेन्नई, 14 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ईरान और पाकिस्तान से श्रीलंका में हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के तमिलनाडु और केरल स्थित 7 परिसरों पर शनिवार को छापेमारी की। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु के चेन्नई एवं तिरुवल्लूर जिलों और केरल के एर्नाकुलम जिले में छापे मारे गए। हथियार कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत अप्रैल में त्रिवेंद्रम में 6 श्रीलंकाई नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। तटरक्षक बल ने श्रीलंका 18 मार्च को अरब सागर के विंझिजम तट पर गश्त के दौरान इन श्रीलंकाई नागरिकों को रोका था और उनके पास 300 किलोग्राम हेरोइन, 5 एके-47 राइफल और एक हजार कारतूस जब्त किए गए थे। एनआईए ने मई में इस मामले को फिर से दर्ज किया था और जांच के दौरान दो अगस्त को दो और आरोपियों सुरेश और सौंदराजन को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) से संबंधित किताबें, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और टैबलेट समेत 7 डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। मामले की जांच जारी है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी और संदिग्ध ईरान और पाकिस्तान से श्रीलंका में हथियारों, गोला-बारूदों एवं मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे। लक्षद्वीप के मिनिकॉय में तटरक्षक बल ने 18 मार्च को श्रीलंका की एक नाव से 3000 करोड़ रूपये मूल्य के करीब 300 किलोग्राम मादक पदार्थ, पांच एके-47 राइफल और एक हजार कारतूस जब्त किए थे।

Advertisement

एक पखवाड़े के अंदर तटरक्षक बल द्वारा पश्चिमी तट पर इस तरह का यह दूसरा बड़ा मादक पदार्थ रोधी तस्करी अभियान है।

Advertisement
Tags :
Advertisement