For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तमिलनाडु में एनआईए की रेड, दो गिरफ्तार

06:49 AM Jul 01, 2024 IST
तमिलनाडु में एनआईए की रेड  दो गिरफ्तार
Advertisement

नयी दिल्ली, 30 जून (एजेंसी)
केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रविवार को तमिलनाडु में युवाओं को चरमपंथी बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े हैं। एनआईए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तंजावुर जिले के अब्दुल रहमान और मुजीबुर रहमान उर्फ ​​मुजीबुर रहमान अल्थम साहिब के रूप में की गई है। इसमें कहा गया कि दक्षिणी राज्य के पांच जिलों में 10 स्थानों पर व्यापक तलाशी के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्य हैं, जो एक अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक और कट्टरपंथी संगठन है। एनआईए ने कहा कि यह संगठन इस्लामी खिलाफत की पुनर्स्थापना और अपने संस्थापक तकी अल-दीन अल-नभानी द्वारा लिखे गए संविधान को लागू करने के लिए काम कर रहा था। बयान में कहा गया है, ‘एनआईए जांच से पता चला कि वे चरमपंथी विचारधारा के प्रति युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, लोकतंत्र और भारतीय संविधान, कानून और न्यायपालिका आदि को इस्लाम विरोधी के रूप में दुष्प्रचारित करने के लिए गुप्त कक्षाएं आयोजित करने में शामिल थे।’ एनआईए ने कहा कि प्रशिक्षुओं को सिखाया गया कि भारत अब ‘दारुल कुफ्र’ है और हिंसक जिहाद छेड़कर देश में इस्लामिक राज्य की स्थापना करके इसे ‘दारुल इस्लाम’ में बदलना उनका कर्तव्य है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×