For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जींद में NIA की रेड, सुबह पांच बजे जिम संचालक के घर पहुंची टीम

10:55 AM May 31, 2025 IST
जींद में nia की रेड  सुबह पांच बजे जिम संचालक के घर पहुंची टीम
जिम संचालक के घर खड़े एनआईए टीम के वाहन। हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 31 मई

Advertisement

NIA raid in Jind: जींद में शनिवार सुबह NIA की टीम ने एक जिम संचालक के यहां रेड की । सुबह पांच बजे टीम जिम संचालक के घर पहुंची और पूछताछ शुरू की। हालांकि अभी तक रेड के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया यह जा रहा है कि जिम संचालक की तरफ से एक संदिग्ध बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर किए गए थे, इसलिए इसकी जांच के लिए ही टीम पहुंची है।

सुबह पांच बजे के करीब NIA की टीम जींद के सेक्टर 8 में जिम संचालक की कोठी पर पहुंची। घर के सदस्यों को अंदर ही रहने के लिए कहा गया, जबकि मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। इसके बाद टीम ने जिम संचालक से पूछताछ शुरू कर दी।

Advertisement

बताया जा रहा है कि जिम संचालक ने अपने बैंक अकाउंट से किसी सस्पेक्ट बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। हालांकि जिम संचालक ने भी अपने किसी जान-पहचान वाले के कहने पर ये रुपए ट्रांसफर किए हैं। जिस बैंक खाते में ये रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उस पर NIA की नजर थी। जैसे ही खाते में पेमेंट ट्रांसफर हुई, तभी टीम ने ट्रांसफर करने वाले को ट्रेस किया और सुबह उसके घर दस्तक दे दी।

Advertisement
Advertisement