For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एनआईए ने कई स्थानों पर मारे छापे

09:09 AM Mar 13, 2024 IST
एनआईए ने कई स्थानों पर मारे छापे
Advertisement

बठिंडा, 12 मार्च (निस)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने आतंकी-गैंगस्टर साठगांठ मामले में मंगलवार सुबह पंजाब के कई जिलों में छापेमारी की। फरीदकोट के कोटकपूरा में मंगलवार सुबह एनआईए की टीम ने एक कारोबारी के घर दबिश दी। मंगलवार सुबह लगभग छह बजे एनआईए की टीम द्वारा कोटकपूरा के कारोबारी नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर पहुंची। हालांकि अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों के अनुसार नरेश कुमार के रिश्तेदार से संबंधों के चलते एनआईए ने उनके घर पर छापेमारी की है।
वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मोगा में भी दो जगहों पर छापेमारी की। मोगा के निहाल सिंह वाला के बिलासपुर में 22 वर्षीय रविंद्र सिंह नाम के युवक के घर एनआईए ने छापेमारी की। टीम रविंद्र के नाम पर चल रहे मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी लेने पहुंची थी। वहीं मोगा के चुगवा में भी टीम ने एक घर में रेड की। जानकारी के मुताबिक, चुगवा के राम सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह दो साल की सजा काटकर छह महीने पहले अपने गांव लौटा था और अब दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है। एनआईए की टीम तलाशी लेकर लौट गई है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस बीच, फिरोजपुर​​​​​​​ में भी घुमार मंडी निवासी एक महिला व उसके परिवार से पूछताछ की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने महिला से पूछताछ के साथ रिकार्ड भी चेक किए। बताया जा रहा है कि महिला के नाम पर जो मोबाइल सिम कार्ड है, उससे पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों में बातचीत होती रहती थी। टीम ने घर को खंगाला और महिला का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की। उक्त महिला ने बताया कि लगभग एक साल पहले उसका सिम खो गया था लेकिन उसने इसकी पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करवाई थी। बताया जा रहा है, उक्त मोबाइल सिम कार्ड से पाकिस्तान में विभिन्न नंबरों पर फोन काल हो रही थी। सिम कार्ड महिला के नाम पर होने के कारण ही सुरक्षा एजेंसी द्वारा महिला के घर दबिश देकर पूछताछ की गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement