NIA Raid: संगरूर जिले के माझी गांव में मची खलबली, एनआईए ने अचानक की छापामारी
संगरूर, 11 दिसंबर (निस)
NIA Raid: संगरूर जिले के गांव माझी में आज सुबह उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब एन.आई.ए. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची। टीम ने एक सिपाही के घर पर छापा मारा और उसके घर के पूरे इलाके को सील कर दिया।
इस संबंध में जवान के भाई ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे भारी संख्या में पुलिस बल समेत कुछ अधिकारी आए और उनके घर की तलाशी ली और एक मोबाइल नंबर के बारे में पूछताछ की और एक व्यक्ति के बारे में पूछा, क्या आप जानते हैं उसे? इसलिए उनके मना करने पर उन्होंने उनके मोबाइल फोन चेक कर घर की तलाशी ली।
उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी वहां से कुछ भी नहीं ले गए। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे 3 गाड़ी और एक बस में पुलिस बल के साथ कुछ अधिकारी एक सिपाही (ड्यूटी पर रहने वाला सिपाही) के घर को सील कर दिया और करीब दो बजे तक घर में रुके रहे। आधे घंटे तक किसी को घर में घुसने की इजाजत नहीं थी।
डीएसपी राहुल कोंशल से बात करने पर उन्होंने एनआईए टीम के आने की पुष्टि की और कहा कि टीम का हर ऑपरेशन गुप्त है। इसलिए उनके पास ज्यादा जानकारी नहीं है।