मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनआईए ने कई जगहों पर छापे मारे

07:32 AM Nov 12, 2024 IST
सांकेतिक फोटो।

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (एजेंसी)
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारत को अस्थिर करने की आतंकवादी समूह अलकायदा की साजिश के तहत कुछ बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा प्रोत्साहित की जा रही गतिविधियों के संबंध में सोमवार को देश भर में कई स्थानों पर व्यापक तलाशी ली। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अलकायदा की गतिविधियों का समर्थन और वित्त पोषण करने के संदिग्ध व्यक्तियों से जुड़े नौ स्थानों पर कार्रवाई जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, बिहार, त्रिपुरा और असम में सुबह-सुबह शुरू हुई। एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया कि तलाशी के दौरान बैंकिंग लेनदेन से संबंधित विस्तृत दस्तावेज, मोबाइल फोन सहित डिजिटल उपकरण और आतंकी वित्तपोषण गतिविधियों से संबंधित अन्य साक्ष्य बरामद हुए। एजेंसी की जांच के अनुसार जिन संदिग्धों के परिसरों पर छापे मारे गए, वे बांग्लादेश आधारित अलकायदा नेटवर्क के समर्थक हैं। बयान के अनुसार तलाशी एनआईए द्वारा 2023 के एक मामले में की जा रही जांच का हिस्सा थी, जो गिरफ्तार व्यक्तियों के सहयोग से बांग्लादेश आधारित अलकायदा के गुर्गों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित है।

Advertisement

Advertisement