For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एनआईए ने मुख्य साजिशकर्ता को दबोचा

07:21 AM Mar 29, 2024 IST
एनआईए ने मुख्य साजिशकर्ता को दबोचा
Advertisement

नयी दिल्ली, 28 मार्च (एजेंसी)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार एनआईए की टीमों द्वारा कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में पांच और उत्तर प्रदेश में एक सहित 18 स्थानों पर कार्रवाई के बाद मुजम्मिल शरीफ को बुधवार को उठाया गया और उसे सह-साजिशकर्ता के रूप में हिरासत में ले लिया गया।
3 मार्च को मामला अपने हाथ में लेने वाली एनआईए ने पहले मुख्य आरोपी मुसाविर शाज़ीब हुसैन की पहचान की थी, जिसने विस्फोट को अंजाम दिया था। बयान के अनुसार एक अन्य साजिशकर्ता अब्दुल मथीन ताहा की भी पहचान की गयी है, जो अन्य मामलों में भी एजेंसी को वांछित है। बयान के अनुसार ‘ये दोनों व्यक्ति फरार हैं।’
जांच से पता चला है कि मुजम्मिल शरीफ ने विस्फोट से जुड़े मामले में अन्य दो पहचाने गए आरोपियों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×