मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एनआईए ने बहादुरगढ़ के 2 युवकों को किया गिरफ्तार

08:49 AM Jul 20, 2024 IST

बहादुरगढ़, 19 जुलाई (निस)
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ लाओस, थाईलैंड के अलावा अन्य देशों में मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) टीम ने बहादुरगढ़ के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को इसी मामले में एनआईए टीम आशीष को बहादुरगढ़ उसके निवास सेक्टर 7 पर लेकर पहुंची। जहां टीम के अधिकारियों ने आशीष के परिजनों से पूछताछ की। आशीष की मां राजेश देवी ने बताया कि एनआईए टीम उनके यहां 5 से 10 मिनट ही रुकी। एनआईए टीम ने मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी में बहादुरगढ़ के लाइनपार के शंकर गार्डन की गली नंबर-3 निवासी साहिल व सेक्टर-7 निवासी आशीष को पकड़ा है। आशीष को लेकर टीम शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे सेक्टर-7 स्थित उनके निवास पर पहुंची। यहां आशीष की मां से भी पूछताछ की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement