For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पांचवें दिन भी धरने पर डटे रहे एनएचएम कर्मी

07:35 AM Jul 31, 2024 IST
पांचवें दिन भी धरने पर डटे रहे एनएचएम कर्मी
गुरुग्राम में मंगलवार को मांगों को लेकर पांचवें दिन भी धरना देते स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 30 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों का धरना साझा मोर्चा के बैनर तले पांचवें दिन भी जारी रहा। एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सांझा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजू रानी व मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा ने बताया कि सरकार की अनदेखी के विरोध में एनएचएम के तहत चलने वाली सभी सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित रही। इसमें लेबर रूम, नर्सरी, केएमसी यूनिट, रैफरल ट्रांसपोर्ट, मैंटल हैल्थ, स्कूल हैल्थ (आरबीएसके व आरकेएसके), एनसीडी, एनआरसी, टीबी विभाग, आयुष विभाग, एनएचएम कार्यालय, पीपी सैन्टर, सभी सीएचओ व रिपोर्टिंग के कार्य शामिल रहे। एनएचएम कर्मचारी पिछले काफी साल से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मोर्चा के अंतर्गत पूरे हरियाणा के एनएचएम कर्मचारियों ने आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इससे हरियाणा सरकार द्वारा चला जा रहा अनेमिया मुक्त अभियान पूर्ण रूप से प्रभावित है। कर्मचारियों की मुख्य मांगें -एनएचएम कर्मचारियों को पक्का किया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×