दादरी अस्पताल में एनएचएम भर्ती प्रक्रिया तीसरी बार रद्द
बाढड़ा, 1 सितंबर (निस)
दादरी के सामान्य अस्पताल में एनएचएम के तहत अलग अलग पदों के लिए बार-बार आवेदन लेने, परीक्षा लेकर परिणाम जारी करने के समय रद्द करने और फिर आवेदकों को बुलाकर परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद साक्षात्कार के लिए मना करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। क्षेत्र की आधा दर्जन महिला आवेदकों ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व सांसद धर्मबीर सिंह को पत्र भेजकर उनके साथ किए जा रहे मजाक के मामले की जांच करने और भर्ती प्रकिया को पूरी करवाने की मांग की।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दादरी जिला स्वास्थ्य परिवार कल्याण समिति सिविल सर्जन कार्यालय, चरखी दादरी ने जिला मुख्यालय के अस्पताल समेत ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त पदों के लिए 5 जनवरी तक आवेदन जमा करवाए थे। लगभग 500 अधिक मेडिकल विषय में उत्तीर्ण छात्राओं ने भागीदारी की। 13 जनवरी को परिणाम जारी किया गया। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को 18 व 19 जनवरी को अपने दस्तावेज जांच करने के लिए आमंत्रित किया गया लेकिन अचानक ही बिना कारण बताए भर्ती को ही रद्द कर दिया गया। इसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय ने दोबारा 24 जनवरी को भर्ती निकाली। अभ्यर्थियों को 31 जनवरी को परीक्षा में भागीदारी करने का आदेश दिया लेकिन जब जिले भर के हजारों आवेदक पहुंचे तो सिविल सर्जन कार्यालय ने अचानक भर्ती को स्थगित कर दिया।
तीसरी बार 25 जुलाई को होने वाली परीक्षा को अगस्त में संपन्न कराया गया। एक सितंबर को साक्षात्कार शेड्यूल जारी करने के बाद उसको आगे के लिए फिर स्थगित कर दिया गया है। इससे आवेदकों को तीसरी बार झटका लगा है। छात्र नेता विजय मोटू की अध्यक्षता में उपमंडल क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र से रहने वाली ममता, पूनम, इंदु, कुसुम, पूजा, उर्मिला, मिनाक्षी इत्यादि ने बताया कि बार-बार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, परीक्षा करने व फिर फाइनल परिणाम के समय रद्द करने आवेदकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ महिला परीक्षार्थी 100 से 150 किलोमीटर दूरी तय करके परीक्षा के लिए पहुंचती हैं तो विभाग मात्र एक नोटिस जारी कर उनको बैरंग लौटा देता है।
महिला अभ्यार्थियों ने प्रदेश के सीएम मनोहर लाल, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व सांसद धर्मबीर सिंह को पत्र भेजकर मांग की कि स्वास्थ्य विभाग बेरोजगार महिला आवेदकों के भविष्य के साथ भद्दा मजाक कर रहा है।
इस बारे में दादरी के सीएमओ डॉ. सुदर्शन पंवार ने कहा कि लिखित परीक्षा का परिणाम घेाषित किया गया है लेकिन अभी साक्षात्कार व अन्य प्रक्रियाओं को कुछ समय के लिए स्थगित
किया है।