एनएचएम कर्मियों ने सीएम से लगायी मदद की गुहार
चरखी दादरी, 7 जुलाई (निस)
एनएचएम कर्मचारी संघ की जिला चरखी दादरी कार्यकारिणी द्वारा अपनी मांगों को लेकर विधायक सोमबीर सांगवान के आवास पर मुलाकात की और मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस मामले में सीएम के माध्यम से मांगे पूरी करवाने की मांग की। एनएचएम कर्मचारी संघ प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई जिला प्रधान महेंद्र की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मचारियों ने सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनकी मुख्य मांगों में सेवा नियमों में छेडछाड बंद करके फिक्स बेसिस सैलरी वाले आदेश को तुरंत प्रभाव से रद्द करने, सभी एनएचएम कर्मियों को स्थाई सेवा सुरक्षा प्रदान करवाने, सांतवे वेतन आयोग का लाभ तुरंत प्रदान करवाने, सेवा नियम में आवश्यक संशोधन वेतन विसंगति सहित करवाने, सभी कर्मचारियों के समान एनएचएम के कर्मियों को भी वर्ष 2017, 18 व 19 की हड़ताल अवधि के दौरान के वेतन का भुगतान जल्द से जल्द जारी करने की मांग की।