मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनएचएम ने सर्विस बायलॉज का लाभ फ्रिज करने पर जताया रोष

04:21 AM Feb 27, 2025 IST
फतेहाबाद में अधिकारी को एमडी एनएचएम के नाम ज्ञापन सौंपते कर्मचारी। -हप्र

फतेहाबाद, 26 फरवरी (हप्र)
नेशनल हेल्थ मिशन के सर्विस बायलॉज 2018 के लाभ फ्रिज किए जाने से एनएचएम कर्मचारियों में रोष है। एनएचएम के तहत कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र भादू से मिला। उन्होंने एनएचएम के एमडी के नाम ज्ञापन सौंपा। ऑल इंडिया सीएचओ एसोसिएशन की फतेहाबाद इकाई के संरक्षक डॉ. राजेन्द्र जांगड़ा व प्रधान प्रदीप ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशालय द्वारा 17 जनवरी को जारी पत्र में सर्विस बायलॉज 2018 के लाभ 27 जून 2024 के बाद फ्रिज कर दिए गए। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने वित्तीय नुकसान का डर बना हुआ है। उनका जुलाई में लगा इंक्रीमेंट भी रोक लिया गया। डॉ. जांगड़ा ने कहा कि अगर सीएचओ को वित्तीय नुकसान हुआ तो उन्हें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। मौके पर राजेन्द्र जांगड़ा, पूनम स्वामी, पंकज, सीमा, विशाल सिंह, नरेश बिश्नोई, राहुल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement