मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनएचएम मुलाजिम 7 को करेंगे प्रदर्शन

06:35 AM Jul 05, 2024 IST

बरनाला, 4 जुलाई (निस)
नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के मुलाजिमों ने एेलान किया है कि वह मांगों को लेकर 7 जुलाई को आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ जालंधर उपचुनाव में प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान वह काले झंडे लेकर मार्च निकालेंगे वहीं लोगों को अपील करेंगे कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को वोट न डालें। नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों ने कहा कि सरकार अब तक उनके साथ 25 बैठकें कर चुकी है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा चुनाव से पहले उनसे वादा किया गया था कि सभी को पक्की नौकरी दी जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पड़ोसी राज्य हरियाणा में नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों को पंजाब के कर्मचारियों से बढ़िया वेतन दिया जा रहा है लेकिन वह इससे वंचित हैं। इस मौके पर गुलशन शर्मा, हरिंदर सिंह, किरनजीत कौर, प्रभजोत, जसविंदर सिंह ने कहा कि वह सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।

Advertisement

Advertisement