मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एनएचएम कर्मचारियों ने की हड़ताल

06:49 AM Aug 06, 2024 IST
भिवानी में सोमवार को धरना-प्रदर्शन करते एनएचएम कर्मचारी। -हप्र

भिवानी (हप्र) : नियमितीकण सहित विभिन्न मांगों को लेकर भिवानी में करीब 550 एनएचएम कर्मचारियों ने एनएचएम कर्मचारी साझा मोर्चा हरियाणा के बैनर तले लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया। एनएचएम कर्मचारियों ने सोमवार को अन्नदान करते हुए एक दिवसीय भूख हड़ताल कर व हाथों में मेहंदी लगाकर रोष जताया। एनएचएम कर्मचारी नियमितीकरण, 7वें वेतन आयोग, एलटीसी का भुगतान, मैडिकल लीव, कैशलेस बीमा, ईएल/सीएल, पुरानी तबादला नीति को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरनारत् हैं। इस मौके पर एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला अध्यक्ष डा. हिमांशु ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठकर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही। इसके चलते उन्होंने सोमवार को अन्नदान करते हुए एक दिवसीय भूख हड़ताल व महिला एनएचएम कर्मचारियों ने मेहंदी लगाकर विरोध जताया। इस मौके पर शर्मिला, धर्मेंद्र भेरा, मंदीप, नीलम, मंजू, डा. नीरज कुमारी, अमित, सुनील कुमारी, नरेश, पारुल, सविता, सुनील कुमार, विजेंद्र, सिवानी, प्रवेश कुमार, कुलदीप डीपीएस, जितेंद्र ढुल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विकास आर्य, नवदीप ढुल, मोहिनी शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement