मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एनएचएम कर्मचारियों ने उपवास रखकर सरकार के प्रति जताया विरोध

07:23 AM Aug 06, 2024 IST

नारनौल, 5 अगस्त (हप्र)
जिले के सभी एनएचएम कर्मचारियों ने सांझा मोर्चा के बैनर तले स्थानीय लघु सचिवालय में चल रही हड़ताल के दौरान उपवास रखकर सरकार के उदासीन रवैये के प्रति विरोध जताया। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. पुष्पेंद्र ने की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के सभी एनएचएम कर्मचारियों द्वारा प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक उपवास रखकर विरोध जताया। आज पूरे प्रदेश भर में एनएचएम कर्मचारियों ने उपवास रखा गया था। इस अवसर पर डा. सोनिया चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि एनएचएम कर्मचारी ग्यारह दिन से आंदोलनरत हैं, परंतु सरकार द्वारा अभी तक इनसे कोई किसी प्रकार की बात नही की गई है। इसके विपरित विभाग के उच्चाधिकारियों पर कर्मचारियों को बरगलाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। हम एनएचएम कर्मचारी संगठित तरीके से सामूहिक तौर पर हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों संघर्षरत हैं, सरकार द्वारा जो एनएचएम कर्मचारियों के आंदोलन को भटकाने की कुचेष्टा की जा रही है। यह बिल्कुल निराधार है। अब प्रदेश के प्रत्यके एनएचएम कर्मचारी ने मन बना लिया है कि वह अपनी मांग मनवा कर ही दरी से उठेगा।
सभा स्थल को संचालित कर रहे जिला मंत्री विनोद राव ने कहा कि यदि सरकार द्वारा 6 अगस्त तक हमारी मांगो बारे कोई ठोस कार्यवाही नहीं गई तो आंदोलन को और आगे बढ़ाया जाएगा। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कौशल कुमार, महेंद्र बोयत तथा सेवानिवृत कर्मचारी संध के प्रेस सचिव मास्टर धर्मेन्द्र यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों को संबोधित किया। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजन संदीप यादव, नित्यानन्द, उमेश, मोहन लाल, जय श्री, प्रोमिला, डा. दीपक, रूचिका, मंजू गुर्जर, अशोक गुर्जर इत्यादि ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कर्मचारियों को संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement