For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

NHM employees Protest : एनएचएम कर्मचारियों ने मिशन निदेशक के पत्र की प्रतियां जलाकर जताया रोष

05:20 AM Jan 03, 2025 IST
nhm employees protest   एनएचएम कर्मचारियों ने मिशन निदेशक के पत्र की प्रतियां जलाकर जताया रोष
Advertisement

नारनौल, 2 जनवरी (हप्र) : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों के हो रहे आर्थिक शोषण के मद्देनजर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की राज्य स्तरीय मीटिंग जींद में आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि सभी जिला मुख्यालयों पर एनएचएम कर्मचारियों द्वारा 27 नवंबर, 2024 के पत्र की प्रतियां जलाई जाएंगी तथा 2 जनवरी, 2025 को सिविल सर्जनों के माध्यम से मिशन निदेशक को ज्ञापन भेजे जाएंगे। इसी कड़ी में आज स्थानीय नागरिक अस्पताल में जिले भर के एनएचएम कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष डा. पुष्पेंद्र की अध्यक्षता में एकत्रित होकर मिशन निदेशक द्वारा जारी वेतन कम करने संबंधी पत्र की प्रतियां जलाईं तथा सिविल सर्जन डाॅ. धर्मेंद्र सांगवान को मिशन निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। सिविल सर्जन ने ज्ञापन को उच्च अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि राज्य स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के लगभग 10000 कर्मचारियों को 27 नवंबर, 2024 से पहले सेवा उप-नियम के बिंदु-13 के तहत प्रदान किए गए लाभ को निरंतर रखते हुए जनवरी माह में उन्हें 27 जून, 2024 के बाद में दिए गए लाभ के आधार पर वेतन जारी किया जाये। अगर सरकार व प्रशासन द्वारा सेवा नियमों को फ्रीज करने के आदेशों को निरस्त नहीं किया जाता है तो हरियाणा का समस्त एनएचएम कर्मचारी आंदोलन एवं कानूनी कार्रवाई के लिए विवश होगा।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डाॅ. पुष्पेंद्र ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 3-4 बार मुख्यमंत्री तथा 3-4 बार ही स्वास्थ्य मंत्री से मिल चुका है। उनके द्वारा बार-बार आश्वस्त करने पर भी वित्त विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को गुमराह किया जा रहा है तथा बार-बार कर्मचारी विरोधी पत्र जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2 नवंबर, 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा एनएचएम कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग देने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई थी, जो कि आज तक लंबित तो है ही, इसके विपरीत कर्मचारियों से छठे वेतन आयोग का लाभ भी छीना जा रहा है, जो बहुत ही निंदनीय है।
राज्य कार्यकारिणी सदस्य हरकेश ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में लगभग 83 एनएचएम कर्मचारी ऐसे हैं जो पिछले 5 वर्षों से नाममात्र वेतन में अपनी सेवा इस उम्मीद के साथ दे रहे हैं कि उनके पांच वर्ष पूर्ण होने पर सम्मानजनक वेतन प्राप्त होगा। इन कर्मचारियों के जनवरी के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह में पांच वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। मिशन निदेशक के तुगलकी पत्र ने इन कर्मचारियों के आर्थिक हितों पर कुठाराघात किया है, जबकि इन कर्मचारियों के भर्ती विज्ञापन में स्पष्ट अंकित किया गया था कि पांच वर्ष की सेवा पूर्ण होने उपरांत महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला संयोजक संदीप यादव, जिला मंत्री विनोद राव, कोषाध्यक्ष नितेश बंसल, दिलबाग सिंह, ओमबीर, कंवरपाल, गौरव कक्कड़, बिंदु यादव, पूजा यादव, ज्योतसना, मीरा यादव, सुनीत यादव, रिंकी यादव, टीका बहादुर, जितेंद्र, दिनेश सैनी, लोकेश शर्मा, संजू सैनी, जोगेंद्र कुमार, दिनेश सैनी इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement