मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एनएचएम कर्मचारियों ने तीसरी बार बढ़ाई हड़ताल

08:42 AM Aug 03, 2024 IST

चंडीगढ़, 2 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों ने शुक्रवार को फिर से चार दिन के लिए हड़ताल बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इधर सरकार की ओर से कर्मचारियों को बातचीत के लिए नहीं बुलाया है। अलबत्ता सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम के लिए दैनिक वेतन के आधार पर एएनएम की भर्तियां शुरू कर दी हैं। इसे लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
एनएचएम कर्मचारी पिछले आठ दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल के चलते प्रदेशभर में रेफरल ट्रांसपोर्ट सिस्टम तथा टीकाकरण जैसे कार्यक्रम ठप पड़े हैं। शुक्रवार को एनएचएम कर्मचारी साझा मोर्चा की तरफ से प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर सरकार को चेताने के सद् बुद्धि हवन किए गए। साझा मोर्चा का प्रतिनिधि एएनएम मंजू सिंह ने कहा कि सरकार ने कहा कि उनकी मांगों के संबंध में ड्राफ्ट विभाग के आला अधिकारियों के पास मौजूद होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरकार द्वारा अड़ियल रवैया अपनाते हुए 525 रुपये प्रतिदिन पर अस्थाई रूप से एएनएम की तैनाती शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement