मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

निगुलसरी में 4 दिन से एनएच-5 बंद

07:35 AM Aug 31, 2024 IST
फाइल फोटो

रामपुर बुशहर, 30 अगस्त (हप्र)
किन्नौर जिले के निगुलसरी में ऊपरी पहाड़ी के दरकने से एनएच-5 चार दिन से बंद है। इससे हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण सफर जानलेवा बना हुआ है। ऐसे में जिला किन्नौर, काजा-स्पीति और शिमला, रामपुर, ज्यूरी आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि 26 अगस्त शाम को नेशनल हाईवे पांच पर एक बार फिर से पहाड़ी दरकने का सिलसिला शुरू हुआ। बड़े बड़े पत्थरों के आने और भारी भूस्खलन होने के कारण 4 दिन से वाहनों के पहिये जाम हो गए। शुक्रवार को प्राधिकरण सुबह करीब पांच बजे से बाधित एनएच को बहाल करने में जुटा, लेकिन पहाड़ी से छोटे छोटे पत्थर गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है। नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने बंद मार्ग को लगभग खोल दिया है, लेकिन 10 मीटर मार्ग पर लगातार भूस्खलन होने से आवाजाही खतरे भरी है। वीरवार को निगुलसरी में मार्ग बहाल न होने के पर लोगों ने भी रोष जताया।

Advertisement

Advertisement