किन्नौर में चट्टानें गिरने से एनएच-5 बंद, 10 घंटे बाद बहाल
शिमला, 7 अक्तूबर (हप्र)
किन्नौर जिले में चौरा सुरंग के समीप आज सुबह से बंद नेशनल हाईवे -5 को फिर से यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। यह सड़क पहाड़ से चट्टानें गिरने के कारण बाधित हो गई थी। किन्नौर जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा की गई मशक्कत के बाद करीब 10 घंटे बाद नेशनल हाईवे पर यातायात को बहाल कर दिया गया। चट्टानें गिरने का खतरा देखते हुए प्रशासन ने लोगों को टनल के समीप पैदल न जाने की सलाह दी है।
बहरहाल, प्रशासन ने भले ही चौरा टनल के समीप नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया है, लेकिन एनएच पर गिरी चट्टानों को पूरी तरह साफ नहीं किया जा सका है। इसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा अब ब्लास्टिंग की तैयारी की जा रही है ताकि इन्हें तोड़कर हटाया जा सके।
किन्नौर जिले में एनएच-5 पर भारी बरसात के बाद सफर जोखिम भरा बना हुआ है। एनएच पर कई स्थानों पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है। निगुलसरी में भी बार-बार एनएच बाधित होता रहा है। नतीजतन लोगों खासतौर पर रोगियों, पर्यटकों व बागवानों तथा किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।