मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनजीटी अधिकारियो ने किया खनन क्षेत्र का निरीक्षण

10:12 AM Oct 16, 2024 IST

भिवानी, 15 अक्तूबर (हप्र)
राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल और हरियाणा ग्रीन ट्रिब्यूनल के अधिकारियों के संग तोशाम के एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन व वन, खनन, एचएसआईआईडीसी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम ने सयुंक्त रूप से गांव खानक के खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया।
खनन क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान टीम के अधिकारियों ने गांव खानक के खनन क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों के अनुसार जांच बारीकी से हर पहलू पर की गई। बता दें कि खानक गांव की सरपंच सुनीता देवी ने राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष गांव में अवैध खनन संबंधी शिकायत दी थी।
खनन क्षेत्र के निरीक्षण के उपरांत एसडीम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने बताया कि खानक पंचायत की वर्तमान सरपंच सुनीता देवी द्वारा राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल को शिकायत दी गई थी कि गांव में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है, जिससे इलाके में प्रदूषण फैल रहा है।

Advertisement

Advertisement