For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एनजीटी ने मेफिल्ड गार्डन कॉलोनी में निर्माण पर लगायी रोक

09:04 AM Apr 10, 2024 IST
एनजीटी ने मेफिल्ड गार्डन कॉलोनी में निर्माण पर लगायी रोक
Advertisement

गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हप्र)
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पॉश कॉलोनी मेफिल्ड गार्डन में अब नए निर्माणों पर रोक लगा दी है। एनजीटी ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) को आदेश दिए हैं कि कॉलोनी में पर्यावरण मंजूरी का उल्लंघन न हो। इसको लेकर ओर्चिड आईलैंड सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने जानकारी दी थी। जानकारी के अनुसार सोहना रोड पर स्थित मेफिल्ड गार्डन कॉलोनी 327 एकड़ से अधिक में फैली है। इसकी सीमाएं सेक्टर-47, 50, 51, 52 और 57 को लगती हैं। इस कॉलोनी में बिल्डर ने पर्यावरण के नियमों का जमकर उल्लंघन किया, जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा है। बिना पर्यावरण मंजूरी के इतनी बड़ी कॉलोनी विकसित कर दी गई। मेफिल्ड गार्डन की एक आरडब्ल्यूए ओर्चिड आइलैंड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने एनजीटी में याचिका लगाई थी। सुनवाई के दौरान एनजीटी ने पाया की मामला गंभीर है। मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी। आरडब्यूए की पैरवी करने वाले अधिवक्ता ने बताया कि यह बहुत बड़ा घोटाला है। कॉमन एरिया में सैकड़ों करोड़ रुपये में बेच दिया गया जबकि बिल्डर को कॉमन एरिया बेचने का अधिकार नहीं है। विभागों के अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। बिल्डर के खिलाफ बार-बार शिकायत की गई, लेकिन संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से उसे बार-बार हटा लिया गया और गैर कानूनी तरीके से अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है। न तो बिल्डर ने पर्यावरण मंजूरी ली, न ही उसके पास कॉसेंट टू ईस्टबिलिस और न ही कॉसेंट टू ऑपरेट है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर भूजल का गैर कानूनी रूप से प्रयोग किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×