For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एनजीओ ने विद्यालय में बच्चों में बांटी स्टेशनरी

07:17 AM May 25, 2025 IST
एनजीओ ने विद्यालय में बच्चों में बांटी स्टेशनरी
जगाधरी में श्री लालद्वारा विद्या मंदिर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद समिति, एनजीओ सदस्य व विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 24 मई (हप्र)
श्री लाल विद्या मंदिर, हनुमान गेट जगाधरी में नव चेतना एनजीओ द्वारा विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्कूल कमेटी के प्रधान सुरेंद्र मदान ने की। कार्यक्रम की अगुवाई कमेटी सदस्य कृष्ण लाल विग व विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनैना कंबोज ने की।
एनजीओ की ओर से श्रीमती आहूजा ने विद्यार्थियों के लिए स्टेशनरी सामग्री की मांग की थी। एनजीओ की प्रधान दीपिका गुप्ता ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी वे बच्चों की सहायता हेतु तत्पर रहेंगी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जूते प्रदान करने का वादा भी किया। कार्यक्रम के अंत में महासचिव नरेंद्र पुरी, सदस्य सुरेंद्र कुमार विग, बीबी सचदेवा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनजीओ सदस्य रूपाली, आरती, दमन, पूजा, सोनिया एवं सुगंधा उपस्थित रहीं। विद्यालय की अध्यापिकाएं श्रीमती करुणा, गगनदीप कौर, रणजीत कौर, शालू, रजनी बिंद्रा, कीर्ति, कल्पना, बबीता, योगेश एवं एंजेल ने कार्यक्रम में भाग लिया। श्री लालद्वारा कमेटी सदस्य रमेश वढेरा, पवन कुमार, महेन्द्रू, सतपाल, राजेन्द्र आनंद, अमित सचदेवा एवं मूलराज भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement