मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नूंह, मानेसर व गुरुग्राम में होगी जी-20 की अगली बैठक, मुख्य सचिव ने की समीक्षा

08:11 AM Aug 19, 2023 IST

चंडीगढ़/गुरुग्राम, 18 अगस्त (ट्रिन्यू/हप्र)
जी-20 की चौथी बैठक 3 से 7 सितंबर को मानेसर, गुरुग्राम व नूंह में होंगी। बैठक की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने नेशनल हाईवे-48 रामपुरा से आईटीसी ग्रैंड भारत नूंह तक सड़क कार्य के विस्तार पर अधिकारियों से रिपोर्ट ली। बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ़ अमित अग्रवाल ने कहा कि मीटिंग के दूसरे दिन हरियाणा की समृद्व एवं खुशहाल संस्कृति को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने बताया कि रोड कार्पेटिंग, ड्रेन सफाई, फ्लाईओवर वॉल पेटिंग एवं कर्ब स्टोन रिपेयरिंग आदि का काम चल रहा है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। रामपुरा से आईटीसी ग्रैंड भारत नूंह तक सड़क मार्ग एवं स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। एनएच-48 रामपुरा से आईटीसी ग्रैंड भारत सड़क कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर समय-समय पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर ने मुख्य सचिव को बताया कि महानिरीक्षक (सुरक्षा) सौरभ सिंह की देखरेख में विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।
उन्होंने सुझाव दिया कि बैठक के प्रतिभागियों को पीक ऑवर्स के दौरान लाने ले-जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को आयोजन स्थल तक पुलिस एस्कोर्ट के साथ ले जाया जाएगा। मुख्य सचिव कौशल ने पुलिस महानिदेशक से कहा कि ट्रैफिक पुलिस पूरे रोड नेटवर्क का निरीक्षण कर ले और कहीं भी सुधार की आवश्यकता हो तो अभी संबंधित विभाग अथवा एजेंसी को सूचित करें।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक अशोक मीणा, जी-20 के नोडल आफिसर डॉ़ आदित्य दहिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement