मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अकाली दल मामले की अगली सुनवाई 12 को

01:21 PM Jul 06, 2022 IST

होशियारपुर (निस) : एसीजेएम होशियारपुर रूपिंदर सिंह की अदालत में शिरोमणि अकाली दल के दोहरे संविधान के मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 जुलाई तय की गई। उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल (ब) की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी, अधिवक्ता हरजोत कमल सिंह और अधिवक्ता अर्शदीप सिंह ने अदालत में आवेदन देकर मामले को वहां की अदालत में भेजने की मांग की थी जहां से संबंधित यह मामला है और मांग की थी कि वहीं इस मामले की सुनवाई होनी चाहिए। गवाह मंजीत सिंह तरनी आज शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए, लेकिन चूंकि उन्होंने आज रिकॉर्ड पेश नहीं किया, अदालत ने उन्हें अगली तारीख में रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया। इस दौरान आरोपित पक्ष से शिरोमणि अकाली दल के महासचिव डॉ. दलजीत सिंह चीमा उपस्थित थे। ज्ञात हो कि शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल, अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और महासचिव डॉ. दलजीत सिंह चीमा इस मामले में पहले ही जमानत पर हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अकालीमामलेसुनवाई