मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला डॉक्यूमेंट्री केस में अगली सुनवाई पहली जुलाई को

08:12 AM Jun 24, 2025 IST

संगरूर, 23 जून (निस)
दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘द किलिंग कॉल’ मामले में अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी। पिछली सुनवाई के दौरान बीबीसी के सीनियर एडवोकेट बलवंत भाटिया, इशलीन कौर और अंकुर जैन, एडवोकेट गुरदास सिंह मान अदालत में पेश हुए और जवाबी दावा दायर करने की बजाय सीपीसी के ऑर्डर-7 रूल 11 के तहत एक अर्जी दायर कर वादी के दावे को इस आधार पर खारिज करने की मांग की कि यह दावा न तो व्यवहार्य है और न ही कानून के अनुसार है।
वादी के वकील सतिंदरपाल सिंह ने जवाब दाखिल करने के लिए अगली तारीख मांगी तो ड्यूटी जज अंकित ऐरी ने जवाब दाखिल करने के लिए उक्त तारीख तय कर दी। उल्लेखनीय है कि यह डॉक्यूमेंट्री बीबीसी द्वारा 12 जून को दो भागों में रिलीज की गई थी, जिसे चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement