For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सात दिन के पुलिस रिमांड पर ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक और एचआर हेड

07:14 AM Oct 05, 2023 IST
सात दिन के पुलिस रिमांड पर ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक और एचआर हेड
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) :
गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दायर एक मामले में गिरफ्तार ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को सात दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ‘न्यूजक्लिक’ पर चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन लेने का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार को ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे थे। इस बीच, ‘न्यूजक्लिक’ ने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने हमें प्राथमिकी की प्रति प्रदान नहीं की है या उन अपराधों के सटीक विवरण के बारे में सूचित नहीं किया गया है, जिनका आरोप लगाया  गया है।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement