ईमानदारी से विकास कार्य करें नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य : चीमा
संगरूर, 23 दिसंबर (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने नगर पंचायत दिड़बा के सभी 13 वार्डों में विजयी सदस्यों को बधाई दी तथा उन्हें पूरी ईमानदारी, दृढ़ संकल्प और समर्पण भावना के साथ बहुमुखी विकास सुनिश्चित करने का आह्वान किया। चीमा आज सब-डिवीजनल कांप्लेक्स दिड़बा में रिटर्निंग अधिकारी राजेश शर्मा द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को जीत के प्रमाण पत्र वितरित करने के समारोह के अवसर पर नए सदस्यों को विशेष रूप से बधाई देने के लिए पहुंचे थे। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नगर पंचायत दिड़बा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सभी पार्टियों के विजेता सदस्य एक मंच पर एकत्रित हुए हैं और सांप्रदायिक सद्भाव का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि 13 वार्डों में से 11 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजयी हुए हैं तथा शेष 2 वार्डों में निर्दलीय व अन्य पार्टी के सदस्य विजयी हुए हैं, लेकिन आज सभी को पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ नगर पंचायत का विकास सुनिश्चित करने को प्रोत्साहित किया गया है।
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पिछले पौने तीन वर्षों में विधानसभा क्षेत्र दिड़बा को संवारने के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से मुकम्मल किए गए हैं, जिनमें करीब 9 एकड़ जमीन पर बना सब-डिविजनल कांप्लेक्स भी शामिल है। उन्होंने कहा कि दिड़बा में 11 खेलों के लिए 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इनडोर स्टेडियम का निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर डीएसपी पृथ्वी सिंह चहल, कैबिनेट मंत्री के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही सहित नवनिर्वाचित सदस्य उपस्थित थे।