मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

2 साल में ही नया बना महम बाईपास रोड टूटा

10:41 AM Mar 22, 2024 IST
महम में बदहाल बाईपास रोड से गुजरता वाहन। -हप्र

रोहतक, 21 मार्च (हप्र)
महम में नाबार्ड योजना के तहत करीब 2 साल पहले बना महम बाईपास रोड गुणवत्ता रहित सामग्री लगाने की वजह से टूटने लगा है। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के एसडीओ द्वारा ठेकेदार को नोटिस देने के बाद भी सड़क को ठीक नहीं किया गया। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। सड़क टूटी होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, विशेष तौर पर दो-पहिया वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। शहरवासी दिनेश, राहुल, ओमी, राकेश भारद्वाज, कृष्ण, टीटू, हरिओम, बलबीर आदि ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास लोक निर्माण विभाग की तरफ से नाबार्ड योजना के तहत मई 2022 को महम बाईपास फरमाना चुंगी, सामान चुंगी रोड का निर्माण किया गया था। उन्होंने बताया कि रोड निर्माण पर 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपए की लागत आई थी। रोड की लंबाई तकरीबन 2 किलोमीटर है। शहरवासियों ने बताया कि निर्माण के 1 साल बाद ही यह टूटना शुरू हो गया। उस दौरान इसकी शिकायत उन्होंने संबंधित विभाग अधिकारियों से की तो ठेकेदार ने इस पर पैच लगा दिए। उन्होंने बताया कि पिछले दो तीन महीनों से रोड कई कई मीटर तक दोबारा से टूटना शुरू हो गया है। कई जगह इसमें एक से दो फीट तक गहरे गड्ढे बन गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया व गुणवत्ता रहित सामग्री इस्तेमाल की गई है। किसी अधिकारी ने उस दौरान इसकी सही से सैंपलिंग नहीं की। अब इसके नतीजे सामने आने लगे हैं।

Advertisement

क्या बोले अधिकारी

एसडीओ अरुण ने बताया कि उन्होंने रोड की मरम्मत करने के लिए संबंधित फर्म को नोटिस जारी किया हुआ है, बावजूद इसके वह कार्य नहीं कर रहा। अब उनका तबादला एचएसआरडीसी रोहतक में हो गया। फिर भी जेई को बोलकर रोड को सही करवाने की कोशिश करेंगे।

Advertisement
Advertisement