For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नवनियुक्त ग्राम सचिवों, कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

08:51 AM Nov 20, 2024 IST
नवनियुक्त ग्राम सचिवों  कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
Advertisement

रोहतक, 19 नवंबर (हप्र)
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने कहा कि जीवन में स्वच्छता को अपनाना बहुत जरूरी है। अपने आसपास परिवेश में स्वच्छता बनाए रखने से जहां एक तरफ पर्यावरण शुद्ध रहता है, वहीं दूसरी तरफ हम निरोगी रह सकते हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतल मंगलवार को स्थानीय विकास भवन परिसर में नव चयनित ग्राम सचिवों और अपने कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को विश्व शौचालय दिवस पर अपना संदेश दे रहीं थी। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और स्वच्छता को अपने जीवन में धारण करने का संदेश दिया। स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए सीईओ जिला परिषद ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। उन्होंने शपथ दिलाई कि हम स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और उसके लिए समय देंगे। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे। हम न गंदगी करेंगे और न किसी और को करने देंगे। प्रशिक्षण ले रहे नवनियुक्त ग्राम सचिवों को संदेश देते हुए शालिनी चेतल ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह समझें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement