For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने संभाला कार्यभार

07:55 AM Apr 24, 2025 IST
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने संभाला कार्यभार
Advertisement

डबवाली (निस) :

Advertisement

2018 बैच की आईपीएस अधिकारी निकिता खट्टर ने बुधवार को पुलिस जिला डबवाली में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यभार संभाल लिया। उनकी आमद से नारकोटिक्स ब्यूरो व पंचकूला में डीसीपी (ट्रैफिक व्यवस्था) के अहम पदों के सफल तुजुर्बे से अब छोटे शहर डबवाली के सिस्टम को सुधारने की उम्मीद बंधी है। हालांकि मौजूदा में वे जिला गुरुग्राम रेंज (एसीबी) से स्थानांतरित होकर आई हैं। इससे पूर्व वे पंचकूला में डीसीपी ट्रैफिक, हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनीपत व एएसपी गोहाना के पद पर रही हैं। उन्होंने दैनिक ट्रिब्यून से बातचीत में कहा कि डबवाली में नशों पर अंकुश, महिला अपराध, अमन-कानून व ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता रहेगी। उनका कहना है कि स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में निभाये सेवाकाल के अभियास को डबवाली में नशों पर अंकुश लगाने में किया जायेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement