मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संगठन की रीढ़ की तरह कार्य करें नवनियुक्त पदाधिकारी : प्रदीप नरवाल

07:30 AM Jun 19, 2025 IST
भिवानी में एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल का स्वागत करते पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारी। -हप्र

भिवानी, 18 जून (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का आधार युवा हैं तथा उन्हें संगठन की रीढ़ की तरह कार्य करना होगा। प्रदीप नरवाल आज भिवानी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ें और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करें।
प्रदीप नरवाल का भिवानी पहुंचने पर युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनदीप सुई तथा एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश सचिव निखिल, दीपक देशवाल, आकाशदीप भुरटाना व विकास परमार ने स्वागत किया तथा नयी जिम्मेदारी सौंपने पर आभार जताया। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उनका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ना रहेगा, ताकि वर्तमान सरकार द्वारा लागू की जा रही युवा विरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।

Advertisement

Advertisement