For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नवनियुक्त जायंट‍्स प्रधान गगन खुराना शंटी ने भव्य समारोह में सम्भाला कार्यभार

07:32 AM Dec 24, 2024 IST
नवनियुक्त जायंट‍्स प्रधान गगन खुराना शंटी ने भव्य समारोह में सम्भाला कार्यभार
जायंट्स ग्रुप आॅफ राजपुरा में मुख्यातिथि विधायक नीना मित्तल को सम्मानित करते जायंट‍्स प्रधान एवं अन्य सदस्य।-निस
Advertisement

राजपुरा, 23 दिसंबर (निस)
जायंट‍्स ग्रुप आफ राजपुरा में इन्स्टॉलेशन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य मेहमान विधायक नीना मित्तल व विशेष मेहमान अजय मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। इस दौरान उनके साथ विशेष तौर से 2025-26 के प्रधान दिनेश मेहता, शाम सुन्दर वधवा, रितेश बंसल, एडवोकेट संदीप बावा, सुमित बख़शी भी मौजदू रहे।
इस उपरांत सभी पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त प्रधान गगन खुराना शंटी ने कालर पहना कर उन्हें प्रधान पद की कुर्सी पर बिठाते हुए पूरा चार्ज उन्हें सम्भाला मुख्य मेहमान विधायक नीना मित्तल व उनके कारोबारी पति अजय मित्तल ने नवनियुक्त प्रधान गगन खुराना शंटी का मुंह मीठा करवाकर मुबारकबाद दी। इस उपरांत विधायक नीना मित्तल ने कहा कि समाज सेवी संस्थाओं के चलते हजारों जरूरतमंद परिवार सहायता प्राप्त कर रहे हैं।
सरकार की जहां पर भी स्कीम कारगर साबित न हो सके, वहां पर जायंटस ग्रुप जैसी संस्थाएं निस्वार्थ भावना से लोगों की मदद करती हैं। इस अवसर पर समाज सेवी परवीन अनेजा, मनोहर कुकरेजा, जतिदर नाटी, संजीव कमल सहित काफी संख्या में ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement