ढकोली के गंदे नाले के पास मिली नवजात बच्ची
जीरकपुर, 11 मार्च (हप्र)
मंगलवार दोपहर जीरकपुर के ढकोली इलाके में हुई घटना ने एक बार फिर ममता को शर्मसार कर दिया। एक नवजात बच्ची गंदे नाले के पास सब्जी मंडी के पीछे लावारिस हालत में मिली। स्थानीय लोगों ने उसे ढकोली अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नवजात बच्ची को इलाके से गुजर रहे लोगों ने देखा। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी और साथ मिलकर बच्ची को अस्पताल ले गए। बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने लड़की के माता-पिता को ढूंढने और उसे छोड़े जाने की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। एसएचओ ढकोली (ट्रेनी डीएसपी) प्रीत कंवल सिंह ने कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है और हम लड़की के माता-पिता को खोजने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पतालों में हाल ही में हुए डिलीवरी मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है।