New York Mayor: न्यूयॉर्क के मेयर ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भारत की जगह तीन बार लिया पाक का नाम
न्यूयॉर्क, 18 अगस्त (भाषा)
New York Mayor: न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्वींस में आयोजित एक समारोह में अपने भाषण में कई बार भारत को गलती से ‘पाकिस्तान' कहकर संबोधित किया। एडम्स शनिवार को क्वींस में आयोजित ‘इंडिया डे परेड' में शामिल हुए।
Happy Independence Day to our Indian community here in New York City!
Watch LIVE as we raise their flag at Bowling Green: https://t.co/cH1rIH1Z8N
— Mayor Eric Adams (@NYCMayor) August 15, 2024
उन्होंने जिस मंच से प्रवासी समुदाय को संबोधित किया, उसे भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रंग वाले गुब्बारों से सजाया गया था और उस पर एक बैनर लगा था, जिस पर लिखा था ‘‘मेयर एडम्स सेलिब्रेट्स द इंडियन कम्युनिटी।'' समारोह में एडम्स खुद भी भारत के रंग में रंगे दिखाई दिए।
Independence Day celebrations at the Bowling Green with Mayor of New York Mr Eric Adams @NYCMayor ; CG @binaysrikant76 joined the grand celebration with Mayor & hoisted Tiranga 🇮🇳 at the event organized by the Indian Cultural Association of North America@MEAIndia… pic.twitter.com/x6J5zZ9Ex4
— India in New York (@IndiainNewYork) August 16, 2024
उन्होंने भारत और अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज थामा हुआ था। वह चारों तरफ से भारतीय समुदाय के लोगों से घिरे हुए थे, जो भारत का झंडा हवा में लहरा रहे थे। इन सब के बावजूद एडम्स ने जब अपना संबोधन शुरू किया, तो उन्होंने तीन बार भारत की जगह गलती से पाकिस्तान का नाम लिया।
Deputy Consul General @varunjeph participated in the Indian Independence Day celebrations at Jersey City's City Hall, organized by Indian Patriots of New Jersey.
The event, attended by Mayor @StevenFulop and elected officials, featured vibrant cultural performances and 🇮🇳🇺🇸 flag… pic.twitter.com/BEtkadJgdN— India in New York (@IndiainNewYork) August 17, 2024
एडम्स ने कहा, ‘‘हमने इस सप्ताह की शुरुआत में बॉलिंग ग्रीन में ध्वज लहराया.... बड़ी संख्या में इस समुदाय के लोग कानून प्रवर्तन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ये वे पाकिस्तानी अधिकारी हैं, जो आगे बढ़ रहे हैं, जिनकी संख्या में वृद्धि हो रही है और जो लगातार दिखा रहे हैं कि जन सुरक्षा हमारी समृद्धि के लिए अहम है।''
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यहां बुलाने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। मैं इस समुदाय को बहुत समय से जानता हूं, छोटे पाकिस्तान और क्वींस से, छोटे पाकिस्तान और ब्रुकलिन से, आप हमारे शहर की एक प्रमुख नींव हैं, तो चलिए आपकी आज़ादी का जश्न मनाते है।'' तभी भीड़ में से किसी ने चिल्लाकर कहा ‘भारत' , ‘भारत की बात हो रही है।''