मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

New Year Celebration : दिल्ली में न्यू ईयर ईव पर होगी कड़ी सुरक्षा, 20 हजार जवान तैनात...पढ़ें पूरी खबर

08:05 PM Dec 30, 2024 IST

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम की घोषणा की है। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के करीब 20 हजार जवानों को तैनात किया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में भी तैनाती बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि गुंडागर्दी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के मकसद से यातायात पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों सहित करीब 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटी राष्ट्रीय राजधानी यहां राजस्थान के भी करीब है। इन तीनों राज्यों से बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां आते हैं। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने कहा कि विभिन्न क्लबों, होटलों, रेस्तरां, पब, मॉल, भोजनालयों तथा पार्कों में बड़ी भीड़ एकत्र होने की संभावना है। कनॉट प्लेस/कनॉट सर्कस, खान मार्केट, द ललित, इंपीरियल, पार्क, रॉयल प्लाजा, शांगरी-ला, ली मेरिडियन, ताज महल, ताज विवांता, मेट्रोपॉलिटन, क्लैरिजेस, अशोका, सम्राट, आईटीसी मौर्य एवं ताज पैलेस, इंडिया गेट, ‘सी' हेक्सागन और कर्तव्य पथ समेत मंदिरों एवं गुरुद्वारों सहित पांच सितारा होटलों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। दो जोन में बांटी गई व्यवस्था का पूरा पर्यवेक्षण डीसीपी नई दिल्ली द्वारा होगा।

Advertisement

सादे कपड़ों में निगरानी और गिरफ्तारी रहेंगे
डीसीपी ने कहा, ‘‘जोन-ए की निगरानी संसद मार्ग, कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-1 द्वारा की जाएगी और जोन-बी की निगरानी चाणक्य पुरी, बाराखंभा रोड तथा तुगलक रोड जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-2 द्वारा की जाएगी। वहां 4 एसीपी, 23 निरीक्षक, 648 पुलिस कर्मचारी, 100 होमगार्ड, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां तैनात की जाएगी।'' पुलिस ने बताया कि दो एंबुलेंस वैन, दमकल की दो गाड़ियां, जेल वैन दो, बम निरोधक दस्ते की दो टीम, 28 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, एसडब्ल्यूएटी की दो टीम, पराक्रम वाहनों की तीन टीम, 33 एमपीवी, 30 मोटरसाइकिल गश्ती दल, 43 पैदल गश्ती दल, 29 सीमा चौकियां, पार्किंग स्थलों पर 30 वाहन जांच दल, सादे कपड़ों में 7 निगरानी दल और 5 गिरफ्तारी दल तैनात किए जाएंगे।

161 महिला कर्मियों को किया जाएगा तैनात
31 दिसंबर को शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसों का मार्ग बदल दिया जाएगा। रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार बंद कर दिए जाएंगे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर सात एसीपी, 38 निरीक्षक, 329 उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक, 161 महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा। यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) डीके गुप्ता ने कहा, ‘‘रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए स्टिकर वितरित किए गए हैं। कनॉट प्लेस पर 10 स्थानों पर वाहनों के साथ प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

Advertisement
Tags :
Connaught PlaceDainik Tribune newsdelhi newsDelhi Traffic PoliceHindi NewsIndia Gatelatest newsNew Year 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज