सीआईआई पार्क सेक्टर-19 पंचकूला में नववर्ष और जन्मदिन की धूम
चंडीगढ़, 1 जनवरी (ट्रिन्यू)
सीआईआई पार्क सेक्टर-19 पंचकूला में नववर्ष और जन्मदिन का जश्न अलग ही तरीके से मनाया गया। बाल्टाना और आसपास के रिहाइशी इलाकों के लोग, जो पार्क परिवार का हिस्सा हैं, हर रोज़ शुद्ध हवा में तंदुरुस्ती के लिए पार्क में सुबह की गतिविधियों में भाग लेते हैं। इस अवसर पर पार्क में एकत्रित हुए लोगों ने न केवल नववर्ष मनाया, बल्कि पार्क परिवार के एक सदस्य का जन्मदिन भी बड़े धूमधाम से मनाया।
इस मौके पर पार्क में नाचते-गाते हुए सभी ने उत्सव का आनंद लिया। चाय-पानी की व्यवस्था की गई थी और उपस्थित सभी लोगों को लड्डू वितरित किए गए। जन्मदिन वाले सदस्य को विशेष परिधान पहनाकर फूलों की माला पहनाई गई, जबकि पंडित सेमवाल ने मंत्रोच्चारण के द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। पार्क परिवार के वरिष्ठ सदस्य विपिन बस्सी ने इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी को अपनी सेहत बनाए रखने के लिए सुबह की ताजगी में कसरत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पार्क के प्रधान और सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया, जो हमेशा मिलकर इस तरह के छोटे-छोटे अवसरों को खास बनाते हैं।