मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

New Year 2025 : दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इंतजाम कड़े, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी...डालें नजर

10:39 PM Dec 28, 2024 IST

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी भर में (खासकर कनॉट प्लेस में) नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले समारोहों के दौरान लागू की जाने वाली व्यवस्था और पाबंदियों को लेकर यातायात परामर्श जारी किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मी तैनात किए जाएंगे। मुख्य रूप से बाजारों, नजदीकी मॉल और कनॉट प्लेस तथा हौज खास जैसे उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जहां लोग समारोह में भाग लेने के लिए आते हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने कनॉट प्लेस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की है क्योंकि नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए इस क्षेत्र में भारी भीड़ के उमड़ने की उम्मीद है।

Advertisement

कनॉट प्लेस क्षेत्र में मंगलवार रात आठ बजे से नए साल के जश्न के खत्म होने तक पाबंदियां लागू रहेंगी। पुलिस उपायुक्त (यातायात) ढाल सिंह ने कहा कि यह परिवहन के सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगा। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, बाइक से स्टंट करने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक तरीके से वाहन चालाने समेत अन्य गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने कहा कि मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर, मिंटो रोड - दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ, कस्तूरबा गांधी रोड आदि के आसपास से वाहनों को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी वृत्त में वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी। गोल डाक खाना, आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक, कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस से मंडी हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह क्रॉसिंग और विंडसर प्लेस पर वाहन चालक अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को उठाकर ले जाया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा। पैदल यात्रियों और वाहन चलकों, दोनों के लिए यातायात नियमन की इंडिया गेट पर और उसके आसपास व्यापक व्यवस्था की गई है। पैदल यात्री की बड़ी संख्या में आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों की अधिक भीड़ होने पर वाहनों को क्यू-प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस और राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड आदि से से मोड़ा जा सकता है। आगंतुकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह की कमी है।

Advertisement
Tags :
Connaught PlaceDainik Tribune newsdelhi newsDelhi Traffic PoliceHindi NewsIndia Gatelatest newsNew Year 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज