For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में बच्चों के लिए भेजे नए ऊनी कपड़े

06:49 AM Dec 14, 2024 IST
जम्मू कश्मीर में बच्चों के लिए भेजे नए ऊनी कपड़े
चंडीगढ़ में शुक्रवार को मेयर कुलदीप कुमार और यूटी प्रशासन के रीन्यूअल एनर्जी एंड साइंड एंड टेक्नोलाजी प्रमोशन सोसाइटी (क्रेस्ट) के सीईओ नवनीत कुमार श्रीवास्तव जम्मू-कश्मीर में बच्चों के लिए नए ऊनी कपड़े के गिफ्ट ले जा रहे सेना के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 दिसंबर (हप्र)
शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता और 17 प्रमुख स्थानीय स्कूलों के पीस क्लब्स की संयुक्त पहल के तहत शुक्रवार को केबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 बी से चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार और यूटी प्रशासन के चंडीगढ़ रीन्यूअल एनर्जी एंड साइंड एंड टेक्नोलाजी प्रमोशन सोसाइटी (क्रेस्ट) के सीईओ नवनीत कुमार श्रीवास्तव ने जम्मू-कश्मीर में बच्चों के लिए 1300 नए ऊनी कपड़े के गिफ्ट लेकर जा रहे सेना के एक ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पूजा प्रकाश ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों के बीच देशभक्ति, दोस्ती और करुणा की भावना को पैदा करने के प्रयास में शामिल सभी छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। मेयर कुलदीप कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों और छात्रों को करीब लाने से निश्चित रूप से मजबूत और एकजुट भारत की संरचना मजबूत होगी, विशेष रूप से मातृभूमि-मां भारती के प्रति सम्मान बढ़ेगा। युवसत्ता के संयोजक प्रमोद शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए पिछले 11 वर्षों से वे यह ‘1 इंडिया फ्रेंडशिप कैंपेन’ चला रहे हैं जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के स्कूल स्टूडेंट्स के लिए ट्राईसिटी के स्कूलों के पीस क्लब्स नए ऊनी कपड़े एकत्र करते हैं। भारतीय सेना के सहयोग से इसे ले जाया जाता है और बाद में जम्मू-कश्मीर में इसे वंचित वर्ग के बच्चों में वितरित किया जाता है। इस मौके पर डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति की रीजनल डॉयरेक्टर मधु बहल, प्रसिद्ध पर्यावरणविद पद्म भूषण स्वर्गीय सुंदर लाल बहुगुणा के पुत्र राजीव बहुगुणा और पुत्रवधु भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की डॉ. अर्चना बहुगुणा, प्रौढ़ शिक्षा की असिसटेंट डॉयरेक्टर राजबाला, शिक्षा विभाग की मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा इंद्रा बेनीवाल, चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग-सीसीपीसीआर की पूर्व चेयरपर्सन प्रो. देवी सिरोही, पूर्व डीपीआई (स्कूल) एसके सेतिया और युवसत्ता (यूथ फॉर पीस) के संस्थापक प्रमोद शर्मा शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement