पंजाब के 144 गांवों में 160 करोड़ की नयी जलापूर्ति योजनाएं : हरदीप सिंह मुंडिया
संगरूर, 6 दिसंबर (निस)
पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने आज विधानसभा क्षेत्र सुनाम ऊधम सिंह वाला के तीन गांवों में लगभग 4.21 करोड़ रुपये की लागत वाली नई जल आपूर्ति परियोजनाएं ग्रामीणों को समर्पित कीं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि राज्य के 144 गांवों में नई जल आपूर्ति योजनाएं लागू की जायेंगी। इसके निर्माण के लिए सरकार से 160 करोड़ रुपये की मांग की गई है, जिसकी जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत पिछले एक साल में जिला संगरूर के 37 गांवों में जल आपूर्ति योजनाओं के लिए 25.61 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने 4.21 करोड़ रुपये की लागत से बिशनपुरा अकालगढ़, तोलेवाल और गांव ढडरयां में जल आपूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि इन योजनाओं पर पानी की टंकियां, ट्यूबवेल, 29 किलोमीटर नई पाइपलाइन और सौर प्रणाली स्थापित की गई हैं।