For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रदेश में 26 तक बनाए जा सकेंगे नये वोट

07:19 AM Apr 11, 2024 IST
प्रदेश में 26 तक बनाए जा सकेंगे नये वोट
Advertisement

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी मतदाता हैं, इसलिए अभी भी यदि किसी नागरिक का वोटर कार्ड नहीं बना है तो वह तुरंत अपना वोटर कार्ड बनवाएं, जिससे चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। प्रदेश में 26 अप्रैल तक नये वोट बन सकेंगे। अग्रवाल ने कहा कि पात्र व्यक्ति संबंधित बीएलओ, निर्वाचन पंजीयन अधिकारी, सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी के पास फॉर्म-6 भरकर वोट बनवा सकते हैं।
यह फॉर्म मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। वोट बनवाने के लिए दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, अपने निवास और आयु प्रमाण-पत्र के साथ ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वोट बनवाने से जुड़ी जानकारी टोल फ्री नंबर-1950 से ली जा सकेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना योगदान अवश्य करें।
इसके लिए प्रत्येक मतदाता यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, केवल वही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×