For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हवन-यज्ञ से नये सत्र की शुरुआत

09:00 AM Apr 08, 2025 IST
हवन यज्ञ से नये सत्र की शुरुआत
करनाल में नये शिक्षण सत्र की शुरुआत के दौरान मेयर रेणु बाला गुप्ता व चेयरपर्सन मेघा भंडारी। -हप्र
Advertisement

करनाल (हप्र) :

Advertisement

चेयरपर्सन मेघा भंडारी के नेतृत्व में माता प्रकाश कौर श्रवण एवं नि:शक्त जन कल्याण केंद्र, करनाल में नये शिक्षण सत्र 2025-26 की शुरुआत पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। आर्य समाज द्वारा करवाए गए हवन-यज्ञ में सभी की आहुति से वातावरण पवित्र और मंगलमय बना। इस अवसर पर करनाल की महापौर रेनू बाला गुप्ता और वार्ड नंबर 8 से नगर निगम पार्षद संकल्प भंडारी, केंद्र के सहायक निदेशक दिनेश सिंह, आर्य समाज सेक्टर-6 के प्रधान आनंद, योगेश, आर्य समाज महिलाएं व सभी अध्यापक, स्टाफ और बच्चे भी मौजूद रहे। चेयरपर्सन मेघा भंडारी के नेतृत्व में आयोजित इस हवन-यज्ञ में सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देवताओं को प्रसन्न करने के लिए आहुति दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने सुख-शांति और कल्याण की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने केंद्र के कार्यों की सराहना की और आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement