नये पंचायत प्रतिनिधियों का किया स्वागत
राजपुरा (निस)
विधानसभा राजपुरा में नयी चुनी गई पंचायतों का सम्मान करने के लिये गांव नलास में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधायक नीना मित्तल ने विशेष तौर पर पहुंच कर पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस मौके पर गांव निवासीयों की ओर से विधायका का स्वागत करने के साथ उनको सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विधायक नीना मित्तल ने उपस्थित पंच सरपंचों का स्वागत करते हुये व उन्हेें संबोधित करते हुये कहा कि आज का प्रोग्राम इस लिये रखा गया है कि गांव वालों ने जितवा कर जो हमें भेजा है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम गांवों में विकास के कार्य करें। इस मौके पर पूर्व विधायक का बिना नाम लिये उन पर बरसते हुये कहा कि कुछ लोग मेरे इलाके के लोगों को कह रहे हैं कि मान सरकार कुछ दिनों की मेहमान है अब अपनी सरकार आने वाली है, हम इन्हें देख लेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी बाप बेटे ने जुल्म लोगों पर किये थे इस लिये लोगों ने उन्हे सता से बाहर किया है अब सब जानते हैं कि मान सरकार कई साल कहीं जाने वाली नहीं है।