सरल केंद्र में बना जिला सूचना विज्ञान केंद्र का नया कार्यालय
कैथल, 11 मार्च (हप्र)
डीसी प्रीति ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र भवन के ऊपर प्रथम तल पर बने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने नये कार्यालय के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक खुराना को बधाई दी। उन्होंने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। दीपक खुराना ने बताया कि यहां पर एक 20 सिस्टम से सुसज्जित आईटी लैब भी बनाई जाएगी, जहां पर भविष्य में राजस्व, कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित डाटा अपडेट किया जाएगा। इसके साथ आईटी विषय को लेकर समय समय पर सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले यह कार्यालय लघु सचिवालय के दूसरे तल पर था। इस अवसर पर सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीआईपीआरओ नसीब सिंह, रेडक्रास सोसायटी सचिव रामजी लाल, पीडब्ल्यूडी एसडीओ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।