नई उद्योग नीति देगी रोजगार: नीना मित्तल
08:42 AM Jun 14, 2025 IST
Advertisement
राजपुरा (निस) :
Advertisement
मुख्यमंत्री भगंवत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश में उद्योगिक क्रांति लाने के लिए नई उद्योग नीति लागू की गई है। यह नीति सिर्फ व्यापारियों व उद्योगपतियें के लिये ही नहीं बल्कि बेरोज़गार नौजवानों के लिये नये मौके व रास्ते खोलेगी। विधायक राजपुरा नीना मित्तल ने बताया कि अब व्यापारी सहूलतों के साथ अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं। विधायक ने बताया कि नई उद्योग नीति में फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल की शुरूआत की गई है। यह प्लेटफार्म व्यापारियों को एक स्थान पर सभी जरूरी सहूलतें प्रदान करेगा।
Advertisement
Advertisement