मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अम्बाला और जींद में स्थापित होंगे नये औद्योगिक पार्क

04:23 PM Feb 20, 2024 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 20 फरवरी

Advertisement

हरियाणा सरकार ने अंबाला और जींद जिला के औद्योगिक विकास की विशेष योजना बनाई है। इन दोनों जिलों में नये औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे। साथ ही, बावल, सोहना और खरखौदा आईएमटी के विस्तार का निर्णय लिया है। इसके तहत लैंड पूलिंग योजना के तहत सरकार जमीन का प्रबंध कर रही है।
इस पॉलिसी के तहत सरकार ने तीनों आईएमटी में 10 हजार 800 एकड़ भूमि के लिए प्रक्रिया शुरू की है। प्रदेश में 23 स्थानों पर 30 हजार एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण भी ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से पीएडीएमए स्कीम के तहत विस्तार और नये औद्योगिक क्षेत्रों के लिए किया जा रहा है। मारुति द्वारा खरखौदा आईएमटी में 18 हजार करोड़ से अधिक की लागत से अपना तीसरा प्लांट स्थापित किया जा रहा है।
वहीं सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी खरखौदा में 100 एकड़ भूमि पर 2 हजार करोड़ के अधिक के निवेश से अपना प्लांट बनाया जा रहा है। राज्य में आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण की प्रतिबद्धता के तहत सरकार ने गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी, आईएमटी सोहना और खरखौदा में विकास कार्य शुरू किए हैं। मौजूदा औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक बुनियादी ढांचे पर काम चल रहा है। बड़ी और रोहतक में मेगा फूड पार्क पर क्रमश : 175 और 180 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

टैक्सटाइल नीति से तीन लाख को रोजगार
हरियाणा ने पीएम नरेंद्र मोदी के ‘5 एफ’ विजन यानी ‘फार्म टू फाइबर टू फैक्टरी टू फैशन टू फॉरेन’ के तहत हरियाणा को आत्मनिर्भर बनाने का प्लान बनाया है। इसके तहत टैक्सटाइल नीति बनाई है। 2022-2025 की इस नीति के तहत सरकार ने पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ तीन लाख युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा है। दिसंबर-2023 के शुरू होने के बाद से इस नीति के तहत 500 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी मिल चुकी है।

Advertisement

Advertisement