मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फाजिल्का के अरनीवाला, मोहाली के सनेटा में बनेंगी नयी अनाज मंडियां

06:55 AM Jan 05, 2024 IST
पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां मोहाली के किसान भवन में बृहस्पतिवार को पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए।-हप्र

चंडीगढ़, 4 जनवरी (हप्र)
पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए उपयुक्त जगह उपलब्ध करवाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा मोहाली के गांव सनेटा और फाजिल्का जिले के गांव अरनीवाला शेख सुभान में दो नयी अनाज मंडियां बनाई जाएंगी। यहां किसान भवन में पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए खुड्डियां ने बताया कि अरनीवाला में अनाज मंडी 12 एकड़, जबकि सनेटा में मंडी 5 एकड़ क्षेत्र में बनाई जायेगी। उन्होंने पंजाब मंडी बोर्ड के ज्वाइंट सचिव को इन अनाज मंडियों का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करने के लिए प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक एसएएस नगर कुलवंत सिंह, विधायक जलालाबाद जगदीप कम्बोज़ गोल्डी और विधायक शुतराना कुलवंत सिंह बाज़ीगर, विशेष मुख्य सचिव कृषि के.ए.पी. सिन्हा, सचिव पंजाब मंडी बोर्ड अमृत कौर गिल, अतिरिक्त सचिव कृषि राहुल गुप्ता, पंजाब मंडी बोर्ड की ज्वाइंट सचिव गीतिका सिंह और मंडी बोर्ड के अन्य सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement