छत्तबीड़ चिड़ियाघर में बना नया फूड कोर्ट प्लाजा
जीरकपुर, 3 फरवरी (हप्र)
छतबीड़ चिड़ियाघर में पर्यटकों के लिए नया फूड कोर्ट प्लाजा बन कर तैयार है जिसमें देश विदेश के पर्यटक लजीज व्यजंनों का लुत्फ उठा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक हाल के वर्षों में यहां पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए चिड़ियाघर के प्रवेश द्वार पर फूड कोर्ट प्लाजा बनकर तैयार हो चुका है, जोकि चिड़ियाघर में भ्रमण के दौरान पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के भोजन के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। प्रबंधन ने फूड कोर्ट को ठेके पर देने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है, जिसे वह 5 वर्ष की अवधि के लिए एक विश्व स्तरीय कंपनी को ठेके पर देने की योजना बना रहा है। इस निर्णय से न केवल पर्यटकों को भोजन के अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे, बल्कि चिड़ियाघर के लिए राजस्व भी बढ़ेगा। चिड़ियाघर के शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खाद्य कंपनी से अनुबंध करने का निर्णय चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक रणनीतिक कदम है।