जगाधरी-यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी गठित, कपिल गुप्ता फिर बने अध्यक्ष
यमुनानगर, 9 जून (हप्र)
जगाधरी-यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से वर्ष 2025 से 2027 तक के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह बैठक अध्यक्ष कपिल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें आगामी दो वर्षों के लिए संगठन की योजनाओं, टूर्नामेंट्स और सदस्यता विस्तार जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर घोषित की गई नयी कार्यकारिणी में कपिल गुप्ता को पुनः अध्यक्ष चुना गया। वरुण गर्ग को महासचिव , आशीष गर्ग को वित्त सचिव नियुक्त किया गया। उपाध्यक्षों की सूची में विभोर पाहूजा जनसंपर्क व सदस्यता, सुमीत गुप्ता वित्त, राहुल विग तकनीकी और आदित्य चावला टूर्नामेंट और गौरव ओबेरॉय को संयुक्त सचिव के रूप में शामिल किया गया है। एसोसिएशन के संरक्षक मंडल में रमन सलूजा, राज चावला, डॉ. शिवेन्दर सिंह, सुभाष टंडन और एससी जैन के नाम शामिल हैं, जो वर्षों से टेनिस को समर्थन और मार्गदर्शन देते आ रहे हैं। इस अवसर पर कार्यकारिणी टीम में शामिल सदस्यों के रूप में रमन पाहूजा, अदर्श विज, दीपक पुनैनी, ललित टंडन, गुरविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, आशीष लूथरा, सय्यम मदान, दीपक सोंधी और करन बिंदलिश के नाम पर मोहर लगी।